माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल कैसे बनाए ? :– हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल कैसे बनाए ? इसके लिए आप यह पोस्ट पूरी पढ़े इसमे में आपको पूरी जानकारी Step by Step आपको दूंगा
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक डॉक्यूमेंट फाइल बनानी होगी इसके लिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को open करे और new पर click करके एक डॉक्यूमेंट तैयार करे
अब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल बनाने के लिए आपको insert Tab पर click करना है insert tab पर click करने पर आपको टेबल का ग्रुप दिख जायेगा
जैसे ही आप table group पर click करेंगे तो आपको बहुत सारे option मिल जायेंगे इन option में आपको Table इन्सर्ट करने का टेबल , Draw करने का , convert Text To Table , Excel Spreadsheet , or Quick Table आदि मिलेंगे |
Table इन्सर्ट करना
टेबल इन्सर्ट करने के लिए आपको Insert Table के option का उपयोग करना होगा , सबसे पहले आपको Table group पर click करना होगा इसके बाद आपको इसके अन्दर Insert Table के option पर आपको click करना होगा
जैसे आप इस option पर click करेंगे आपके पास एक डायलॉग बॉक्स open होगा इसके बाद आपको row और Column संख्या डाल कर आप टेबल इन्सर्ट कर सकते है |

जैसा की आप इस इमेज में देख पा रहे है | Insert Table यह आपको Table group पे click करने पे मिलेंगा यहाँ से आप टेबल साइज़ ले सकते है जितने की आपको टेबल चाहिए
जैसे आपको एक टेबल बनानी है जिसमे कॉलम 4 और row 3 हो तो आपको Number of Columns : 4 डालना होगा तथा Number of Rows: में आपको 3 डालना होगा
आप कॉलम और row में वह नंबर डालेंगे जितने की आपको टेबल चाहिए अगर आपको इस ( 4 और 3 से ) से ज्यादा की टेबल चाहिए तो आपको उसके अनुसार नंबर डालने होंगे इसके बाद आपको ok पर click करना होगा
इस प्रकार आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल insert कर लेंगे आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक से ज्यादा भी टेबल इन्सर्ट कर सकते है अगर आपको multiple टेबल की आवश्यकता है तो आप insert कर सकते है |
Autofit Behavior
Autofit Behavior में आप टेबल के कॉलम की साइज़ को लेके सेटिंग कर सकते है | इसमे आपको तीन option मिलते है |
- Fixed column Width
- Auto Fit Contents
- Auto Fit To Window
Fixed Column Width
इस option के जरिये आप कॉलम की साइज़ सेट कर सकते है | अगर आप इसे ऑटो पर रखते है तो यह टेबल के कॉलम की साइज़ ऑटो वाली ले लेगा | टेबल की साइज़ जो डिफ़ॉल्ट वाली होती है |
इसमें आप custom number डाल सकते है जितने की width आपको टेबल के कॉलम की चाहिए | और ये width fix रहेगी
Auto Fit Contents
इस option पे जब आप click करते हो तो आपके कॉलम की width आपके contents के अनुसार हो जायेगी अगर आपका content कम होगा तो उसकी साइज़ भी कम होगी और जैसे-जैसे आपके कंटेंट की साइज़ बढेगी कॉलम की लम्बाई भी बड़ती जाएगी
Auto Fit Window
इस option पर जब आप click करते है तो आपकी टेबल की साइज़ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विंडो के अनुसार हो जायेगी
Remember Dimensions for New
देखिये जब आप टेबल insert के option पर click करते हो तो इसमे default कॉलम और row 4, 3 होते है जब भी आप इसे open करते है तो आपको यही ही साइज़ मिलती है
अगर आपको टेबल किसी और साइज़ में चाहिए तो आप उसे default रूप में सेट कर सकते है इसके लिए आपको जो कॉलम और row नंबर चाहिए वो डाल दे उसके बाद Remember Dimensions for New इस option पर click करके सेव कर दे
अब आपने टेबल insert करना अच्छे से सीख लिया है | और आपके सभी doubt भी clear हो गए होंगे
Draw Table
आप टेबल को ड्रा भी कर सकते है Table को ड्रा करने के लिए आपको table ड्रा option पर click करना है जो आपको insert टेबल के option के निचे मिलेगा
आप जैसे ही इस पर click करेंगे आपको माउस का कर्सर पेंसिल जैसा हो जायेगा माउस की लेफ्ट click को होल्ड रखे और टेबल ड्रा कर ले
इस प्रकार आप टेबल ड्रा कर सकते है | लेकिन आप टेबल ड्रा करे उस से अच्छा तो आप टेबल insert ही कर ले ये ज्यादा सही रहता है टेबल बनाने के लिए |
Convert Text To Table
Convert Text To Table option के जरिये आप text को table में convert कर सकते है इसके लिए आपको उस text को सलेक्ट करना होगा जिसे आप table में convert करना चाहते हो उसके बाद आपको Convert Text To Table option पर click करना होगा
इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स open होगा जिसमे टेबल row और कॉलम डालना है और फिर इसे ok कर दे इस तरह आपका text टेबल में convert हो जाएगा
नोट :- यह option तभी activate होता है जब text को सलेक्ट करेंगे अगर आपने text को सेलेक्ट नहीं किया हुआ है तो यह option काम नहीं करेगा
Excel Spreadsheet
इसकी सहायता से आप एक्सेल की sheet को MS Word में डाल सकते है जो एक्सेल में काम होता है वो सारा काम कर सकते हो
Quick Tables
इस option की सहायता से आप कुछ बनी बनाई टेबल है उन्हें डाक्यूमेंट्स में डाल सकते हो आप जैसे ही इस पर click करेंगे आपको सभी टेबल दिख जाएगी उन पर click करे और उन्हें डॉक्यूमेंट में डाल ले |
Conclusion
इस प्रकार आपने टेबल group के सभी फंक्शन्स देख लिए और ये सभी आपके अच्छे से समझमे भी आ गए है अगर फिर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट कर सकते है
अगर यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे वे सभी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल तैयार करना अच्छे से सीख सके
धन्यवाद
यह भी पढ़े :- Microsoft word me file save kaise kare ? , नई आदत डालने के तीन सूत्र
5 thoughts on “माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल कैसे बनाए ?”